चेहल्लुम के अवसर पर युवाओं ने मनाया जंजीर से मातम कर गम-ए-हुसैन!
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को हजरत इमाम हुसैन का चेहल्लुम का पर्व मनाया गया। इस दौरान हसनपुरा, उसरी व मन्द्रापाली के इमामबाड़ा में मजलिस, मातम व नौहा का सिलसिला चलता रहा। इसको ले सोमवार को मातमी जुलूस कर्बला तक इमाम हुसैन अ. स. की याद में नज्र दिया गया। हालांकि इसके पहले चौक व इमामबाड़े को लाइटिंग की गई थी, जहां मजलिस मातम करते हुए गम-ए हुसैन मनाया गया। वहीं उसरी खुर्द में युवाओं ने जंजीर से मातम कर गम-ए-हुसैन मनाया।