शराब मामले में दो और एक्सेंटिकल मामले में एक गिरफतार!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया। थाना अध्यक्ष श्रवण पाल ने बताया कि चैनपुर निवासी ओम प्रकाश राम को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। मेडिकल जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई।
वहीं चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ही चैनपुर पासी टोला से पुलिस ने छापेमारी कर महुआ शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्रवण पाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चैनपुर पासी टोला निवासी अजय कुमार को 07 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। थाने में एफ आई आर दर्ज करते हुए पूछताछ कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सिवान (बिहार): जिले के रघुनाथपुर में एक एक्सीडेंट के मामले में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल। रघुनाथपुर थाना पुलिस में एक्सीडेंट के मामले में गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान डीघवलिया गांव निवास पंकज सिंह के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा सिवान जेल भेज दिया गया।