IGIMS में निर्माणाधीन चक्षु अस्पताल का सीएम ने किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशानिर्देश!
पटना (बिहार): पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में तैयार हो रहा है सुपरस्पेशियलिटी नेत्र अस्पताल। अब इसका नया नाम चक्षु अस्पताल होगा।
सोमवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) के अंतर्गत नेत्र रोगों के इलाज के लिए बन रहे सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल (चक्षु अस्पताल) का सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बचे हुए निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस मौके मुख्य मंत्री ने कहा कि यह अस्पताल नेत्र रोगों का विशिष्ट अस्पताल होगा। यहां राज्यवासियों को आंखों से संबंधित सभी गंभीर बीमारियों के अत्याधुनिक तरीके से बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी और उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।