चेहल्लुम के अवसर पर खिलाड़ियों ने दिखाया बेहतरीन करतब!
सिवान (बिहार): जिले के नौतन प्रखंड क्षेत्र के मुरारपट्टी उत्तर टोला में चेहल्लुम को मौके पर एक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश तथा बिहार के खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन करतब दिखाए गए।
बता दें कि मुहर्रम के चालीसवें दिन चेहल्लुम का आयोजन किया जाता है, जिसमें इमाम हुसैन के नाम पर फातिहा किया जाता है। इस दिन जुलूस के आयोजन साथ ही खिलाड़ियों द्वारा करतब भी दिखलाया जाता है। इसी परंपरा के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को चेहल्लुम परंपरागत तरीके व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस मौके पर मुरारपट्टी उत्तर टोला में चेहल्लुम के मौके पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश हाता तथा बिहार के भोरे थाना क्षेत्र के हरदिया की टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत स्थानीय मुखिया हवलदार अंसारी, सरपंच तारा कुमार यादव, थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजलि कुमारी व जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।