युवक को गोली मार अपराधी फरार!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के मनिहारी के नारायणपुर में दिन दहाड़े गोली चलने से इलाके में सनसनी मच गई। इस संबंध में बताया जा रहा है नारायणपुर निवासी मोहमद मिठ्ठू को बुल्ला नाम के एक अपराधी ने गोली मार दी। गोली मिठ्ठू के सर छूकर निकल गई। घायल मिठ्ठू को आनन फानन में मनिहारी अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहा से उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार का सदर अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल घायल मिट्ठू का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रहीं।
वहीं घायल मिठ्ठू ने बताया बुल्ला अपराधी किस्म का व्यक्ति है और पहले भी कई मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल गोली मारने की वजह अभी सामने नहीं आ पाया है। कटिहार पुलिस घायल का बयान लेकर आगे की करवाई में जुट गई है। इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।