बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मिला हथियारों का जखीरा, 3 तस्कर गिरफ्तार!
अवैध हथियार की तस्करी करने वाले गिरोह का बिहार पुलिस ने किया पर्दाफाश!
गया (बिहार): अवैध हथियार की तस्करी करने वाले गिरोह का बिहार पुलिस ने किया पर्दाफाश! दरअसल गया जिले के बेलागंज थानांतर्गत बिहार पुलिस ने 3 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तस्करों के पास से एक राइफल, 6 दो नाली बंदूक, 1 पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 1500 कारतूस, 2 मैगजीन के साथ उनके पास से नकद 3 लाख 74 हजार 500 रुपए भी बरामद हुए है। वही तस्करी में प्रयुक्त 2 बाइक एवं 1 स्कॉर्पियो को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि हथियार के जखीरे के साथ तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे अभी गहन पूछताछ की जा रही है। इनका बहुत बड़ा गैंग हो सकता है।