विगत 6 दिनों से गुम बच्ची का शव नाले से हुआ बरामद!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): विगत 6 दिनों से गुम बच्ची का शव नाले से हुआ बरामद। घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
इस संबंध में बताया जाता है कि भगवान बाजार थाना पुलिस को भगवानबाजार थाना के गुदरी बाजार निवासी काजल देवी, पति स्व० सुमित चौधरी की पुत्री सरस्वती के विगत 11 अगस्त से गुम होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस संबंध में भगवानबाजार थाना कांड संख्या-411/24, दिनांक-11.08.2024, धारा-137 (2)/140 (3)/96 बि०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही थी। इसी कम में आज शनिवार को एक बच्ची का शव राजेन्द्र कॉलेज के पास स्थित एक नाला में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। शव के सत्यापनोपरांत ज्ञात हुआ कि शव कांड संख्या-411/24 में गुम हुई बच्ची का है। शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर जाँच की जा रही है।