एनडीए कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान समारोह का हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा स्थित एक निजी विवाह भवन में गुरुवार को दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश ठाकुर ने की जबकि संचालन हरेंद्र कुशवाहा ने की। इस दौरान दर्जनों कार्यक्रतों को उनके कर्तव्यों को बताते हुए तथा जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।