जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धूमधाम से मना सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह का 42वाँ जन्मदिवस!
सारण (बिहार): सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह के आवास पर उनका 42 वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए शिक्षक व शिक्षिकाओं ने उनके जन्म दिवस पर उन्हें दीर्घायु होने तथा स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर नगर पंचायत एकमा के अध्यक्ष श्रीमती श्वेता रानी, शिक्षक नेता हवलदार मांझी, दीपक कुमार, उपेंद्र यादव, सुमन प्रसाद कुशवाहा, रविंद्र ठाकुर, उमेश शाह, संजय शाह, पंकज प्रकाश सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, तिजामुद्दीन अंसारी, संजय राय, जहारुद्दीन अंसारी सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें पुष्प माला पहना कर और उपहार प्रदान उन्हे शुभकामनाएं दी।
उक्त मौके पर श्री सिंह ने कहा कि "आज मेरे जन्मदिन को मौके पर सम्मानित सभी लोगों ने यादगार बना दिया। मैं सबका आजीवन आभारी रहूंगा। मैं शिक्षको के आन बान और शान के लिए जिंदगी भर लड़ता रहूंगा।"