करंट लगने से लाइन मैन बुरी तरह झुलसा!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हाई टेंशन तार का जंफर जोड़ने के दौरान करंट लगने से लाइन मैन बुरी तरह झूलस गया। फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
इस संबंध में बताया जाता है कि जिले के हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवा में हाई टेंशन तार का जंफर जोड़ने के दौरान करंट लगने से लाइन मैन बुरी तरह झूलस गया। घायल लाइन मैन की पहचान एमएच नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी अकसद आलम के रूप में हुआ है। जहां स्थानीय ग्रामीणों ने घायल लाइन मैन का इलाज के लिए हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वही चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां घायल का इलाज चल रहा है।