श्री कृष्णा बाल मेला में बाल कलाकारों ने सबका मन मोह लिया।
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा स्थिति शिव मंदिर में आयोजित श्री कृष्णा बाल मेला शिव व्रत रविवार को भव्यता से आयोजीत हुआ, जिसमे सैकड़ों बच्चो के साथ साथ माताओं ने भी भाग लिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्री कृष्ण, राधा, सुदामा, बलिराम का रूप से अलंकृत हो कर सभी बच्चो ने अपने कलां का परिचय देते हुए गायन नृत्य में भी मनमोहक रूप प्रस्तुत किया। दीप प्रजनन के लिए उपस्थित डॉ ललितेश्वर कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, रजनीश कुमार, डा. के कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, निरंजन कुमार, बदल ब्याहुत, धनंजय कुमार, रवि रंजन शर्मा, रौनक जैसवाल, सुनील अरोड़ा, संजू मौर्य, आदित्य कर्ण, मृतुंजय कुमार, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी कुशवाहा, रंजीत अग्रहरि, गौरव कुमार, अभिसेक साहू, राजेश कुमार, मनीष द्रीवेदी, विकाश कुमार, भीम द्विवेदी, विनोद, सुबोध कुमार, आदित्य कर्ण, अरविंद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। बाल कलाकार के रूप में वैष्णवी, शानवी, आराध्या, सौरभ, सौरभ गुप्ता, कन्नू वर्मा, दिव्यांशी, देवांश, पायल, शिवन्या, युवराज, मिसका, शिवानी,शिववंश, सीखा ,स्नेहा, आराध्या, अन्यया, मीठी, अंश, अविस्का, सृष्टि, परी , आइशिका, ब्यूटी, अंश, युवराज, कुंज, वैष्णवी, आर्या, देवांश, नव्या, नंदिनी, सलोनी, वरुण, जिया, जीवेश, अनुष्का, शान्वी, कार्तिक, शिवांशी, अनन्या , निशांत, रौनित, कार्तिक, दिवांशी, देवांश, भास्कर, आदविक, रूपा आदि ने भाग लिया।