भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब के साथ 4 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण जिलान्तर्गत मद्यनिषेध समकालीन अभियान के दौरान विभिन्न थानों में देशी शराब-260 लीटर, विदेशी शराब-28 लीटर, स्प्रीट-280 लीटर शराब (कुल-568 ली०) जप्त किया गया।
इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को मशरक थाना पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जिला स्तरीय ए०एल०टी०एफ० टीम के साथ छापामारी कर 280 लीटर स्प्रिट शराब एवं 14 जार बरामद किया गया। इस संबंध में मशरक थाना कांड सं0-511/24 दिनांक-24.08.24, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
रविवार को मशरक थाना पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्ति के दौरान गश्ति गाड़ी जब यदु मोड़ पहुँचा तो पुलिस की गाड़ी को देख कर एक टेम्पू चालक टेम्पू को पिछे घुमाकर तेजी से भागने लगा जिसको पीछा कर मशरक पुलिस टीम द्वारा टेम्पू को पकड़ लिया गया। तत्पश्चात टेम्पू की तलाशी करने पर 140 लीटर स्प्रीट शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मशरक थाना कांड सं0-511/24 दिनांक-24.08.24, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अमनौर थानान्तर्गत ग्राम अमनौर हरनारायण स्थित सरपंच लाईन होटल के पीछे स्थित बाँसबाडी के पास छापामारी कर 13.11 लीटर विदेशी शराब बरामद कर तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-285/24 दिनांक-25.08.24 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।