अनुरक्षकों ने मानदेय भुगतान को लेकर माँझी विधायक से लगाई गुहार!
सारण (बिहार): कोपा नगर पंचायत के 13 वार्डो के 24 नल-जल अनुरक्षकों के मानदेय भुगतान का मामला गरमाता जा रहा है। रविवार को माँझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव से छह साल से मानदेय भुगतान लंबित रहने का मामला अनुरक्षकों ने उठाया। उन्होंने कहा कि अनुरक्षकों के साथ अन्यान्य हुआ है। विधायक ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार एवं प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी बिनोद कुमार प्रसाद को एक सप्ताह के अंदर मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने कहा कि मानदेय भुगतान में अगर देरी हुई तो विधानसभा में इस मामले को उठाया जाएगा तथा दोषी अधिकारियों एवं कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। मौके पर उपस्थित कोपा नगर पंचायत अनुरक्षक संघ अध्यक्ष अखिलेश कुमार, उपाध्यक्ष नितेन्द्र कुमार शर्मा, मिथिलेश यादव, सादाब खां मुन्ना राय, टुनटुन राय, चांद खां, महताब खा, शम्भू चौधरी, विजय शंकर श्रीवास्तव, सनी राम, मुन्ना शर्मा, राजन खां सहित अन्य लोग मौजूद थे।