सारण: 130 ली0 देशी शराब के साथ तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के अवतारनगर थानान्तर्गत 130 ली0 देशी शराब बरामद कर तीन शराब कारोबारियों को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बताया जाता है कि इसी क्रम में सोमवार को अवतारनगर थाना पुलिस टीम संध्या गश्ती आसूचना संकलन एवं शराब के विरूद्ध छापामारी के दृटिकोण से भ्रमणशिल थी, इसी क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग स्थान से 130 ली० महुआ चुलाई शराब एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ 03 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अवतारनगर थाना कांड संख्या-195/24, दिनांक-05.08.24, धारा-30ए बि०म०नि०उ० अधि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पत्ताः-
1.अजय माँझी, पिता-स्व० तुलसी मॉझी, सा०-मोरौदपुर, थाना-अवतारनगर, जिला-सारण। 2. सरोज कुमार, पिता-प्रदीप राम, ग्रा०-हराजी, थाना अवतारनगर, जिला-सारण। 3. बिक्की कुमार, पिता-राजकिशोर राम, सा०-हराजी, थाना-अवतारनगर, जिला-सारण।
इस दौरान पु०अ०नि० शिवाकांत सिंह, मुफ्फसिल अंचल ए०एल०टी०एफ० एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद रहे।