सारण: नव चयनित महिला पर्यवेक्षिकाओं का हुआ प्रशिक्षण!
सारण (बिहार): सारण जिले के सभी नव चयनित महिला पर्यवेक्षिकाओं का बुधवार को कार्य एवं दायित्व संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण डीआरडीए सभागार में की गई।
इस दौरान उन्हें आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन, निरीक्षण, सेविकाओं का सेक्टर बैठक, आईसीडीएस द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जैसे पोषण अभियान अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियां एवं पोषण ट्रैक्टर ऐप पर सविताओं द्वारा प्रतिदिन की जाने वाली इंट्री एवं उसका अनुश्रवण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना , मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अनुग्रह अनुदान, परवरिश योजना आदि की जानकारी दी गई।
इस मौके पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण में दिए गए जानकारी एवं निर्देशों का पालन सभी महिला पर्यवेक्षिका इसका उपयोग आंगनबाड़ी निरीक्षण एवं उसका सही तरीके से संचालन करने में करायेगी। पोषण अभियान के जिला समन्वयक श्री सिद्धार्थ सिंह द्वारा पोषण अभियान अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों के बारे जानकारी दी गई! उक्त प्रशिक्षण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ईसुआपुर एवं दिघवारा के द्वारा दी गई।
इसमें निभा कुमारी जिला मिशन समन्वय ऋषिकेश कुमार सिंह लैंगिक विशेषज्ञ , सहयोगी प्रशिक्षक अनु कुमारी महिला पर्यवेक्षाका इसुआपुर, गरिमा कुमारी एवं निहारिका कुमारी महिला पर्यवेक्षिका रिविलगंज, संगीता कुमारी लहलादपुर आदि उपस्थित रहे।