प्रॉपर्टी डीलर को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में प्रॉपर्टी डीलर मनीष ठाकुर की गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने किया हत्या। मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम प्रॉपर्टी डीलर मनीष ठाकुर अपने आवास दुर्गा स्थान से कामत जा रहे थे। इसी दौरान फोर लाइन पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उनके ऊपर गोली चलाई। एक गोली मनीष ठाकुर के सर पर लगी, जबकि दूसरी गोली पीठ पर लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इधर घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी वहां से फरार हो गए। आनन फानन में घायल मनीष ठाकुर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह दलबल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। मनीष ठाकुर पर पूर्व से ही आपराधिक मामला है और वह जमीन खरीद बिक्री के काम से जुड़े हुए थे। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।