कल से श्रावणी मेला प्रारंभ! मेंहदार में हुई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ मेंहदार में श्रावणी मेला की तैयारी हुई पूरी। सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ मेहदरा में श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।
बताया जाता है कि इस मंदिर में सावन का महीना शुरू होते ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु महादेव शंकर को जल चढ़ाने आते है। इस कारण यहां महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वहीं जिलाधिकारी सहित अनेक उच्च पदाधिकारियों ने आकर मेले का जायजा लेकर सुदृढ़ व्यवस्था करने का दिशा निर्देश भी दिया है। यहां पर कल से श्रावणी मेला का आयोजन किया जाएगा, जिस को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। प्रशासन की मानें तो यातायात सुविधा सहित मेले दुकानदारों और श्रद्धालुओं के द्वारा पूजन कार्य की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से ली जाएगी। वहीं निगरानी के लिए कई मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है।