नसेड़ी पिता ने मां का किया बुरा हाल! दो बेटियों के सर से उठा मां का साया!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में एक नसेड़ी पति ने पत्नी को चाकू मार कर किया घायल, 6 दिन बाद मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत। दो बच्चियों के सर से छिन गया मां का साया। आरोपी जेल में बंद।
घटना के बारे में मृतका बबली देवी की बेटी प्रीति कुमारी ने बताया कि उनके पापा का घर फसिया टोला है। उनके पापा को नशे की आदत है और नशे में हमेशा मां और उन्हें और उनकी बहन के साथ उनके पिता मारपीट करते रहते थे। इस दौरान उनके पिता के द्वारा उन्हें घर से निकाल दिया गया था। वर्तमान में वे लोग तीन गछिया में किराए के मकान में रहते थे और उनकी मां विजय बाबू पोखर के पास नील फैक्ट्री में काम करती थी। 21 जुलाई को उनकी मां काम पर विजय बाबू पोखर गई हुई थी। इसी दौरान उनके पिता अनंत पासवान वहां पहुंचे और उनकी मां से लड़ाई झगड़ा करते हुए उनके पेट में चाकू से दो बार वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों के द्वारा उनके पिता को पकड़ लिया गया और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी मां को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं उनके पिता को जेल भेज दिया गया। इधर सदर अस्पताल से उनकी मां को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। जहां 6 दिन इलाज में रहने के बाद उनकी मां की मौत हो गई। घटना के बाद दो बच्चियों के सर से मां का साया उठ गया है। घटना के बाद बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल है।