सिवान की छोटी मोटी खबरें।
शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भागर गांव के रहने वाले रामजीत कुमार तथा धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल तथा 30 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी ।
सिवान की छोटी मोटी खबरें।
नौतन (सिवान): नौतन पैसे मांगने पर दुकानदार की पिटाई। नौतन थाना क्षेत्र के बलवां में पैसे मांगने को लेकर एक दुकानदार के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित दुकानदार ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित दुकानदार बलवा गांव निवासी रब्बुल अंसारी है।
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड के पांच पंचायतों में अंचल की ओर से राजस्व व भूमि संबंधित शिविर लगाया गया। यह शिविर प्रखंड के हसनपुरा, शेखपुरा, पियाउर, पकड़ी व मन्द्रापाली में सामुदायिक भवन व पंचायत भवन में शिविर लगाकर लोगों की समस्या सुनी गई!
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर नाबालिक लड़की के अपहरण मामले में प्राथमिक की हुई दर्ज। इस संबंध टारि बाजार निवासी अनिल प्रसाद सोनी ने रघुनाथपुर थाने में आवेदन देकर अपने नाबालिक लड़की के अपहरण होने का मामला दर्ज कराया है।पुलिस प्राथमिक दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में रघुनाथपुर थाना पुलिस द्वारा जानकारी दी गई।
मारपीट की घटना में युवक घायल
सिसवन (सिवान): सिसवन थाना क्षेत्र के जयी छपरा गांव में आपसी विवाद में हुईं मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक निवासी परमहंस चौबे का पुत्र विश्वानंद है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।