सरकारी विद्यालयों में छात्र हुए बेहोश, एक की मौत!
/// जगत दर्शन न्यूज
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण): जिले के विभिन्न स्कूलों में शुक्रवार को उमस भरी गर्मी से कई छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए, जिनमें से एक छात्र की मौत भी हो गयी। कुछ छात्रों की स्थिति गंभीर भी हो गई जिनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
घटना जिले के अरेराज राजकीय मध्य विद्यालय (बालक) की बताई जा रही है जहां भोजनावकाश के समय अचानक छठी कक्षा के एक छात्र की तबीयत खराब हो गयी। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी।
इस संदर्भ में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने बताया कि बच्चे एमडीएम खा रहे थे। इसी बीच कुछ बच्चे आए और बताए कि एक छात्र की तबीयत बिगड़ गई है। यह देख बच्चे को बाइक से एक निजी क्लिनिक ले गये, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर चिरैया के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, में छात्रा नंदनी कुमारी, रक्सौल के राजकीय मध्य विद्यालय व पनटोका में चेतना सत्र के दौरान तीसरे वर्ग का छात्र अचानक बेहोश गया।
पश्चिम चंपारण के मैनाटांड़ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूर्वी पकुहवा में सातवीं क्लास की छात्रा गुंजा कुमारी एवं छठी क्लास की छात्रा पूजा कुमारी बेहोश हो गयी। चेतना सत्र के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोबीनी की आठवीं क्लास की छात्रा रीतिका कुमारी बेहोश हो गयी।