हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करता है मुहर्रम: सुधांशु रंजन
सारण (बिहार): जिले के स्थानीय प्रखंड अंतर्गत जलालपुर, विष्णुपुरा, संवरी, मंगोलापुर, नूर नगर सहित दर्जनों गांव में आपसी सद्भाव और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का पर्व संपन्न हुआ। इस दौरान जलालपुर प्रखंड में हिंदू- मुस्लिम एकता का मिसाल पेश हुआ। जहां राजद नेता सुधांशु रंजन ने लाठी का करतब दिखा लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जिसे देख लोगों ने भरपूर प्रसंसा की है। इस दौरान युवाओं ने भी बेहतरीन करतब दिखाया। मोर्हरम जुलूस के दौरान अन्य टोली के युवाओं ने भी लाठी- डंडे व पारंपरिक हथियार से करतब दिखा कर उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। वहीं युवा वर्ग उनका हौसला बढ़ाते रहे। इस दौरान सभी क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किए गए थे।
राजद नेता सुधांशु रंजन ने कहा कि जहां एक तरफ आपसी प्यार का दायरा मिटता जा रहा है। वहीं ऐसे माहौल में सारण जिले की जनता कौमी एकता का प्रतीक के रूप में दो समुदायों के लोग मिलकर मुहर्रम का मेला का आयोजन किया जाता है। जहां इसका मिसाल आज भी कायम हैं। यहां हिन्दू और मुस्लिम एक दूसरे के त्यौहार में शरीक होकर एकता का मिशाल देते है। जहां दोनों समुदाय के द्वारा सदियों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन आज भी बखूबी से निभाते चले आ रहे हैं।