रसूलपुर ट्रिपल मर्डर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक/हिंसक बातें फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई!
किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक बातें एवं अफवाह फैलाना दंडनीय अपराध! सारण पुलिस ने लिया संज्ञान, जल्द ही दर्ज होगी प्राथमिकी: पुलिस अधीक्षक
सारण (बिहार): जिले के रसूलपुर थानान्तर्गत धानाडीह गांव में प्रेम- प्रसंग को लेकर हुए तिहरे हत्याकांड में सारण पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र एक घंटे के अंदर दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि इस घटना से संबंधित आधिकारिक सूचना मीडिया और सारण पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट भी किया जा चूका है। लेकिन इसके बावजूद सारण सोशल मीडिया पेट्रोलिंग टीम के द्वारा सोशल मीडिया मोनिटरिंग के दौरान यह देखा गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों एवं गैर- जिम्मेवार मीडिया चैनलों द्वारा इस घटना के संबंध में कुछ विडियो और रील्स बनाकर दो जाति समुदायों के बीच वैमनस्य, शत्रुता, विद्वेष एवं जातीय उन्माद को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह के गैर- जिम्मेदाराना कृत से सार्वजनिक शांति को भंग करने का प्रयास किया जा रहा है। दो जाति- समुदाय विशेष के बीच गंभीर तनाव उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है। जो विधि- व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार वैसे असामाजिक तत्वों एवं गैर- जिम्मेवार मीडिया चैनल के विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई प्रारंभ की गई है। हालांकि उन्हें चिन्हित कर तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया गया है। दोषियों को भारतीय न्याय संहिता एवं आईटी एक्ट के सुसंगत धाराओ के तहत कार्रवाई की जाएगी। वही इस संबंध में सारण पुलिस जिलेवासियों से अपील करती है कि सोशल मीडिया यथा - फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर अकाउंट पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक बातें एवं अफवाह नहीं फैलाएं। क्योंकि ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है। हालांकि स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा संचालित सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के माध्यम से निरंतर ऐसे असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगो को चिन्हित कर तुरंत कार्रवाई करने को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है।