स्वतंत्रता सेनानी स्व. शिवबचन कुंवर की मनाई गई 13 वीं पुण्यतिथि!
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा प्रखंड के एचएच नगर थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी व स्वतंत्रता सेनानी स्व. शिवबचन कुंवर की 13 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। हालांकि इसके पहले उनके पुत्र पूर्व सरपंच विजयकांत सिंह के नेतृत्व में दिवंगत पिता व स्वतंत्रता सेनानी की तैलचित्र पर पुष्प अर्पित की गई। जहां इस पुण्यतिथि में दर्जनों नेता व समाजसेवी शामिल हुए। स्वतंत्रता सेनानी स्व. शिवबचन कुंवर का कार्यक्षेत्र यूपी के बलिया था। ये एक ऐसा स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्हें अंग्रेज भी नहीं रोक सके थे। वे सन 1942 के आंदोलन में शामिल थे।