भट्टी की टीम ने चर्चित जीतन सहनी हत्याकांड का किया सफल उद्भेदन!
डेढ़ लाख का ब्याज चुकाते चुकाते तंग आ गया था इसलिए मार डाला..
जीतन साहनी हत्याकांड में मुख्य आरोपी का बड़ा खुलासा..
दरभंगा (बिहार): चर्चित जीतन साहनी हत्याकांड में उद्भेदन पर बिहार पुलिस ने मुहर लगा दी है. इस घटना के पीछे लूटपाट नहीं बल्कि पैसो के लेनदेन का विवाद था. इस घटना का मुख्य आरोपी है काज़िम अंसारी जिसने स्वीकार किया है की ब्याज की रकम चुकाते चुकाते वह तंग आ गया था. जमीन गिरवी रख कर डेढ़ लाख का कर्ज लिया था. जिसके बाद उसने हत्या की साजिश रची थी. काज़िम अंसारी ने अपने दो सहयोगियों की मदद से इस घटना को अंजाम दिया था. काज़िम ने बताया की वह हत्या करने के बाद बक्सा तोड़कर अपने जमीन के कागजात को लेना चाहता था लेकिन बक्सा का ताला नहीं टूटने पर उसे पानी से भरे गड्ढे में फ़ेंक दिया था. ताकि कागज ख़राब हो जाए. पुलिस ने बक्से से काज़िम अंसारी के जमीन के कागजात और सूद के कागजात बरामद कर लिए है. साथ ही उसके वो कपडे भी जिसे घटना के वक़्त उसने पहन रखा था.
कौन है काज़िम अंसारी
काजीम अंसारी, उम्र 40, पेसर शफीक अंसारी, सा० अफजला टोला, सुपौल बाजार, थाना घनश्यामपुर।
पेशा - कपड़ा का दुकान करता था जो पूंजी के अभाव में काफी समय से बन्द है। वर्तमान में बेरोजगार है।
इन्होंने मृतक से 3 किश्त में डेढ़ लाख का लोन 4% मासिक ब्याज दर पर अपनी ज़मीन गिरवी रख कर लिया था। इन्होंने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये पैसा चुकाने में समर्थ नही हो पा रहे थे। दिनांक 12.7.2024 को काजिम अंसारी और इनके एक साथी मो० सितारे उर्फ छेदी मृतक से ब्याज की रकम कम करके उधार का हिसाब करने और ज़मीन वापस करने के लिए बात करने गए थे, जिस पर दोनों पक्षो के बीच काफी कहा सुनी हुई। इसकी पुष्टि सितारे और मृतक के भतीजे प्रमोद सहनी ने भी की है।
कोई रास्ता समझ न आने पर काजिम अंसारी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मृतक जीतन सहनी से अपने लोन के कागजात ज़बरदस्ती छिनने की योजना बनाई। घटना की रात्रि में काजिम ने 10 से 11 बजे के बीच मृतक के घर के सामने वाली गली में रेक्की की जो पास में लगे cctv फुटेज में भी कैप्चर है। यह सुनिश्चित होने के बाद कि रात्रि 11 बजे के बाद मृतक के घर से सब लोगों चले गए हैं, रात्रि लगभग डेढ़ बजे काजिम और उसके साथियों ने घर के पीछे के दरवाजे से प्रवेश किया। दरवाजा में अंदर का लॉक नही है। प्रवेश करने के बाद अभियुक्तों ने मृतक को जगाकर डरा धमका कर अपनी जमीन और लोन के कागज़ात मांगे। परन्तु मृतक ने उल्टा गाली देना शुरू कर दिया। इस पर काजिम ने गुस्से में आकर मृतक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिया। बाकी लोगों ने मृतक के हाथ पैर पकड़ कर रखे। हत्या करने के बाद अभियुक्तों ने कागज़ात वाली अलमारी की चाबी ढूंढने की कोशिश की ताकि अपने कागज़ात वापस ले जा सकें। परन्तु चाबी नही मिली। इस पर अभियुक्तों ने निर्णय लिया कि अलमारी को बन्द अवस्था मे पानी मे फेंक दें ताकि सभी काग़ज़ गलकर नष्ट हो जाएं। सभी लोग ने मिलकर लकड़ी की अलमारी को घर के पीछे स्थित छोटे से तालाब में फेंक दिया और वहाँ से फरार हो गए।
अभियुक्त काजिम अंसारी के अपराध कारित करने के समय पहने कपड़ों को उसके घर से जब्त किया गया है । यद्यपि कपड़े धो दिए गए थे, फिर भी इन पर FSL की टीम ने ब्लड के चिन्ह पाए हैं। काजिम के नाखून से भी FSL की जांच में ब्लड के अवशेष मिले हैं। काजिम अंसारी ने अपने जिन साथियों के नाम बताए हैं उनके विषय मे जांच की जा रही है।