कटिहार: आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया मुहर्रम!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में भी मुहर्रम का त्योहार शांति, सौहार्दपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया। अलग अलग अखाड़े के खलीफा के साथ भव्य ताजिया की झांकी निकाली गई, जिसमे सबों ने पारंपरिक लाठी डंडे के साथ जुलूस में अपनी सहभागिता दिखाई। शहर के अलग अलग मार्गो से निकलता हुआ ये जुलूस अरगड़ा चौक पर एक विशाल सभा में तब्दील हुआ।
ऐसा कहा जाता है कि आज के ही दिन हजरत इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों के साथ जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए सहादत दी थी। उनकी शहादत को याद करते हुए ये मुहर्रम का त्योहार मनाया जाता है। कटिहार में ताजिया जुलूस के दौरान प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखी। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से पूरी निगरानी रखी जा रही थी। साथ ही साथ जगह जगह दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी।जुलूस में किसी भी तरह की असामाजिक हरकत करने वालो पर प्रशासन की पैनी नजर थी।