शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान अभिभावकों सहित बच्चों ने अपने-अपने विद्यालय पहुंचे। जहां प्रधानाध्यापक रामेश्वर साह ने कहा कि छात्रों के हित में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी जरूरी है, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने सभी अभिभावकों से छात्रों को समय पर विद्यालय भेजने की अपील की। उन्होंने कहा कि छात्रों को समय पर विद्यालय भेजें। विद्यालय में शिक्षण कार्य बेहतर तरीके के साथ साथ मध्याह्न भोजन भी गुणवतापूर्ण कराया जाता है, जो छात्रों के हित में उपयोगी है।