पप्पू यादव ने स्वास्थ्य विभाग पर सुविधाओं को लेकर किया हमला!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: स्वास्थ्य विभाग के लचर व्यवस्था को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव एक बार फिर कटिहार सदर अस्पताल को लेकर हमलावर दिखे। कटिहार सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान ही बत्ती गुल होने वाला सच सामने आया। दरअसल सौ बेड वाले इस चकाचक बिल्डिंग में बत्ती गुल होने के बाद जनरेटर की व्यवस्था है ही नहीं और ना ही कोई इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था है। ऐसे में मोबाइल लाइट के सहारे नर्स और डॉक्टर मरीजों का इलाज करते हैं। इस हालात पर सांसद पप्पू यादव ने सुधी लेते हुए अपने निजी कोष से जनरेटर आपूर्ति करने का आश्वासन दिया। हालांकि इस बात पर सिविल सर्जन जनरेटर चालक उपलब्ध नहीं होने की बात सांसद को बता दी। इस पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार ने एनजीओ को लाभ देने के लिए सभी रास्ते खोल दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई मुद्दों पर बेबाकी से कहां की अस्पताल में 300 से भी अधिक नर्स की कमी है। बावजूद सदर अस्पताल चल रहा है। साथ ही उन्होंने प्राइवेट डॉक्टर से भी आग्रह करते हुए कहा कि 1 महीने बाद ही फीस ले और गरीबी रेखा से नीचे वालों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराए।