समान काम समान वेतन सहित 17 मांगों को लेकर स्वाथ्यकर्मियो ने किया प्रदर्शन!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: समान काम समान वेतन सहित 17 मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले कटिहार सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों ने सिविल सर्जन के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को सौंपा पत्र। इस संबंध में संघ के जिला संयोजक सुभाष चंद्र महतो ने बताया कि ठेका- संविदा की बहाली पर पूर्णतः रोक लगा दिया जाए तथा रिक्त पदो को नियमित बहाली के माध्यम से भरा जाय। समय पर वेतन देने के साथ वेतन वृद्धि की जाए। इसके अलावा संस्थाओंं में कार्यरत फार्मासिस्टों से ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट शेड्यूल के प्रावधान के तहत कार्य लिया जाए। ऐसे ही 17 मांगे शामिल है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार के साथ कटिहार में भी यह प्रदर्शन किया गया। सरकार अगर इस पर पहल नहीं करती है तो आगे संघ की सहमति से आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।