बिग ब्रेकिंग: बाइक पर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी थाना पुलिस ने आज रविवार को अहले सुबह बड़ी मात्रा में बोरे में पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बताया जा रहा है कि दो तस्कर बाइक पर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब लादकर भाग रहे थे। पुलिस को इसकी भनक लग गई तथा बाइक पर सवार दो तस्करों को खदेड़कर घोरहट नहर के पास गिरफ्तार कर लिया। वहीं जांचोपरांत उनके पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिला है। वहीं पुलिस ने अब अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है।