कल ही लगेगा PM National Apprenticeship मेला!
बेरोजगार प्रशिक्षु अभियार्थियों के लिए है लाभप्रद!

/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सहायक निदेशक (नियोजन) अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार Apprentice Act 1961 के तहत प्रशिक्षुओं के रूप में उम्मीदवारों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करने के लिए 8 जुलाई 2024 को आई०टी०आई०, मढ़ौरा, सारण के परिसर में PM National Apprenticeship Mela का आयोजन श्रम संसाधन विभाग एवं RDSDE बिहार द्वारा किया जा रहा है। इस मेला में सारण जिला के सभी बेरोजगार प्रशिक्षु अभ्यर्थी भाग लेकर लाभ उठा सकेंगे।
मेला के सफल आयोजन हेतु दीपक कुमार को सेंटर कोऑर्डिनेटर फ्रॉम आईटीआई बनाया गया है जबकि स्टेट कोऑर्डिनेटर हरे राम मंडल को बनाया गया।