सिवान के डीएम ने किया सरयू नदी का तटबंधों सहित ब्लॉक परिसर व मनरेगा कार्यालय का औचक निरीक्षण!
सिवान (बिहार): सिसवन में जिला अधिकारी ने सरयू नदी के तटबंधों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिसवन प्रखंड से होकर गुजरने वाली सरयू नदी के तटबंधों पर स्थित महादेव घाट तथा भागर गांव के समीप कई घाटों का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिए। इसी दौरान उन्होंने सिसवन प्रखंड कार्यालय और हसनपुरा प्रखंड मनरेगा कार्यालय का भी निरीक्षण कर डाला। वहीं उन्होंने निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा कई आवश्यक निर्देश भी दिए।