पति शराब पीकर करते है हंगामा! ना परिवार खर्च न बच्चो का देखभाल! पत्नी ने की थाने में शिकायत!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के नौतन थाना क्षेत्र के तिलमापुर गांव निवासी एक महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर थाने में शिकायत की है। उसने बताया कि उसके पति आए दिन शराब पीकर हल्ला हंगामा तथा मारपीट करते रहते हैं। पीड़िता रंजू देवी ने बताया कि उसकी शादी को 10 साल हो गए हैं। उसकी दो पुत्री तथा एक पुत्र हैं। लेकिन उसके पति ना तो पत्नी व बच्चों के खर्चे के लिए पैसे देते हैं और ना ही घर में रहने देते हैं। महिला अपने सास ससुर के साथ अपने बच्चों को लेकर रहती है तथा मजदूरी करके भरण पोषण करती है।