करोड़ों रुपए की लागत से बना सदर अस्पताल कटिहार का नया भवन अब तोड़ने लगा दम!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: करोड़ों रुपए की लागत से बना सदर अस्पताल का नया भवन अब दम तोड़ने लगा है। नए भवन में बारिश के मौसम में सीलिंग से पानी टपक रहा है। जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं ऊपर से गिर रहे पानी को फर्श पर ना फैले इसके लिए डस्टबिन लगाकर रखा गया है।
बता दे कि करोड़ों रुपए की लागत से बना सदर अस्पताल का 100 बेड वाला भवन का उद्घाटन 2 अक्टूबर 2023 में किया गया था। उद्घाटन के 10 महीने बाद ही अस्पताल नया भवन जवाब देने लगा है। कई जगह छत टूटकर नीचे गिरने को तयार है तो कई जगह से पानी टपक रहा है। इसके अलावा भवन के दीवारों पर सैकड़ो जगह दरारें आ चुकी है। इन खामियों को देखकर ना तो अस्पताल प्रशासन ना ही जिला प्रशासन कोई संज्ञान ले रहे है, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। वार्ड में छत से पानी टपक रहा है और दूसरी तरफ उसी पानी के बीच मरीज अपना इलाज करने को मजबूर है। अस्पताल में लाइट की भी काफी लचर व्यवस्था है। इतने बड़े अस्पताल में जनरेटर की सुविधा नहीं है। लाइट चले जाने के बाद मरीज अंधेरे में रहने को विवश है। बता दे की भवन निर्माण के दौरान संवेदक की ओर से काफी अनियमितता बरती गई थी। भवन निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामान नहीं लगाया गया, जिसके कारण उद्घाटन के 10 महीने बाद ही नया भवन जवाब देने लगा।