आशा दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को आशा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया। आशा कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों के बारे में जानकारी देने के साथ उनका महत्व बताया गया। साथ ही उन्होंने प्रत्येक आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र से एक संस्थागत प्रसव कराने का निर्देश दिया गया।