महेंद्र नाथ धाम में सावन को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के मेहंदार स्थित बाबा महेंद्र नाथ धाम मन्दिर पर होने वाले श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने शनिवार को मेला स्थल पर पहुंचकर कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मेले में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। सड़क, सुरक्षा व लाइटों का समुचित प्रबंध समय से पूरा किया जाए। इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी तथा महेंद्र नाथ धाम मंदिर के पुजारी मौजूद रहे।