ग्रामीण ने बच्चो के सामने कर दी शिक्षक को पिटाई!
सिवान (बिहार): जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के गभिरार स्थिति सरकारी विद्यालय के शिक्षक ने एक ग्रामीण पर लगाया मारपीट करने का आरोप।
बताया जाता है कि रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के गभीरार स्थित सरकारी विद्यालय के पीड़ित शिक्षक प्रवीण कुमार दुबे अपने साथी शिक्षक के साथ लंच कर रहे थे तभी नशे की हालत में एक ग्रामीण ने उनका कॉलर पकड़ पिटाई करना शुरू कर दिया। वहीं उपस्थित लोगों के बीच बचाव से शिक्षक की जान बच गई। वही शिक्षक ने इसकी सूचना प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को दी। इस पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
वहीं दूसरे पक्ष द्वारा विद्यालय में एमडीएम मिल और पढ़ाई को लेकर शिकायत है जिससे उसने मारपीट किया। वहीं बच्चो और अन्य ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में पठन पाठन के साथ साथ एमडीएम भी सुचारू रूप से चलता है। हालांकि पीड़ित शिक्षक अभी सहमे तथा डरे हुए है। उनका कहना है कि आरोपी नशे की हालत में अक्सर विद्यालय प्रांगण में आकर धमकाने का कार्य करता है। हालांकि सच्चाई क्या है यह जांच का विषय है।