नौ दिवसीय श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवनिर्मित मां भगवती का हुआ प्राण प्रतिष्ठा
मशरक के एक भक्त ने मां भगवती के लिए चांदी का मुकुट, सोने का नथिया व मांगटीका किया दान!
सारण (बिहार): जिले के तरैया प्रखंड के अरदेवा जिमदाहा गांव में नारद बाबा के आश्रम पर आयोजित नवदिवसीय श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ के आठवें दिन रविवार को मूर्ति नगर भ्रमण कराया गया। उसके साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नवनिर्मित मां भगवती भवानी का प्राण प्रतिष्ठा हुआ। बनारस काशी से पधारे यज्ञाचार्य बुद्धिसागर मिश्र जी महाराज के अगुवाई में 51 आचार्यों पंडितों पुरोहितों के साथ विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कराया। इस दौरान शंखनाद और जयघोष के साथ देवी-देवताओं का स्मरण भी किया गया। प्रातः 09 बजे पूजा-पाठ व हवन की शुरुआत शंखनाद व धर्म जयघोष के साथ किया गया। मुख्य यजमान नारद बाबा के परम शिष्य पंकज बाबा, प्रतीक प्रकाश उर्फ रिशु, अमलेश कुमार सिंह, ओम मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि यज्ञ में विधिवत पूजा-पाठ व हवन के बाद कलश स्थापन कर दुर्गा सप्तशती का सम्पूर्ण पाठ सस्वर हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि संध्याकालीन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश से आये हुए प्रसिद्ध कथा वाचिका डॉ साध्वी प्रज्ञा भारती द्वारा प्रतिदिन संध्या में मां भगवती की कथा एवं वृंदावन के कलाकारों द्वारा रामलीला व रासलीला कार्यक्रम आयोजित की जा रही हैं। इसी दौरान मशरक के एक भक्त ने मां भगवती के लिए चांदी का मुकुट, सोने का नथिया व मांगटीका का दान किया है।
महायज्ञ में पूजा-पाठ व हवन कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारिणी अध्यक्ष हरि शंकर सिंह, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, सचिव धनवीर कुमार सिंह विक्कू, प्रत्यूष प्रकाश उर्फ राहुल सिंह, धनंजय कुमार सिंह भीम, अमरनाथ सिंह, रामा शंकर सिंह, उमाशंकर सिंह, डॉ रंजय कुमार सिंह, रंजन श्रीवास्तव, विकास सिंह, डीएन सिंह, सुरेश सिंह, नीरज सिंह, मंटू सिंह, उपेंद्र सिंह, आशीष कुमार छोटू, गोल्डन बाबा, अशोक राय नेता, छोटू बाबा, राणा सिंह, रौशन कुमार समेत प्रवचन पंडाल में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु-भक्त उपस्थित थे। महायज्ञ के साथ ही इस इलाके के दर्जनों गांवों में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।