सारण: टहलने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने व्यवसाई को मारी गोली!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के गरखा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यवसायी को बदमासों द्वारा गोली मारने की खबर है। फिलहाल उसका इलाज पटना में चल रहा है।
इस संबंध में जिले के गड़खा थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि घटना को किसी दुश्मनी या लूटपाट की नीयत से अंजाम दिया गया है। इसकी जांच की जा रही है।
बताया जाता है कि मंगलवार को सुबह सूचना प्राप्त हुई कि सुबह 05:00 बजे सत्यनारायण साह, उम्र- 52 वर्ष, पिता- स्वर्गीय सीताराम साह, सा०- गरखा, थाना- गरखा, जिला- सारण को सुबह टहलने के क्रम में अज्ञात अपराधियों के द्वारा गरखा बाज़ार स्थित खुदाईबाग रोड में तिवारी बाज़ार के सामने कंधे में गोली मारकर ज़ख़्मी कर दिया गया है। उक्त सूचना पर गरखा थाना पुलिस दल द्वारा घटनास्थल पहुंचकर घटना की जांच की गई व ज़ख्मी को बेहतर इलाज हेतु पारस अस्पताल, पटना भेजा गया। इस संबंध मे प्राथमिकी दर्ज कर घटना मे संलिप्त अपराधियों की पहचान कर गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।