आयुष्मान कार्ड केंद्र का बीसीओ ने किया निरीक्षण!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायत में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसका निरीक्षण सिसवन बीसीओ रियाज अहमद ने मंगलवार को किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड के महत्व के बारे में लोगों को बताते हुए जल्द से जल्द अपने अपने आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर भी अपील की। जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड बने हैं, उन्हें सरकार द्वारा मेडिकल से संबंधित कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, जिसको लेकर कैंप लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।