आवारा पशु को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल सवार व्यवसाई गिरकर घायल!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): आवारा पशु से बचाव करने के चक्कर में मोटरसाइकिल सवार गिरा हुआ घायल। सिसवन ताजपुर मुख्य सड़क पर चटया गांव के पोखरी के समीप आवारा पशु से बचाव करने के चक्कर में मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल हो गया। घायल मोटरसाइकिल सवार की पहचान छपरा जिले के डोरीगंज निवासी भरत बिन पुत्र 41 वर्षीय जितेंद्र बिन के रूप में हुई है। जितेंद्र बिन मोटरसाइकिल से घूम घूम कर गांव में सतु बेचने का काम करता है। सिसवन के तरफ से सतु बेचकर अपने घर को वापस जा रहा था, तभी रास्ते में सामने आवारा पशु आ गए, जिससे बचाव करने के चक्कर में उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वह गिरकर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे निजी डॉक्टर के क्लीनिक में दिखाया गया, जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।
वही रघुनाथपुर में एक अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत। रघुनाथपुर के बडुआ मोड़ के समीप अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि घटना स्थल से बाइक सवार अपने बाइक को लेकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।