महिला फुटबॉल के फाइनल में खुदाईबारी विजयी!
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा में खेलेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार अभियान के तहत महिला फुटबॉल मैच का भव्य आयोजन किया गया, जिसमे में खुदाईबारी की महिला टीम ने विजयी होकर कप पर कब्जा जमा लिया।
बताया जाता है कि हसनपुरा प्रखंड के निजामपुर स्थित खेल मैदान में महिला फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह फाइनल मुकाबला सद्भावना महिला फुटबॉल क्लब मैरवा बनाम मदर टेरेसा खुदाईबारी टीम के बीच खेला गया, जिसमे 35-35 मिनट के दो स्पेल में खोदाईबारी की टीम ने 4-2 से जीत दर्ज की। इस दौरान सैकड़ो दर्शकों से खेल का मैदान भरा रहा।