माले ने मनाया चारू मजूमदार का 52 वां शहादत दिवस!
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भाकपा माले ने चारू मजूमदार का 52 वां शहादत दिवस मनाया। हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार को कामरेड चारू मजमूदार का 52 वां शहादत दिवस और पार्टी पुर्नगठन का 50 वां वर्षगांठ मनाया गया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गली मोहल्ले में पार्टी सदस्यों ने एकजुट कर एक मिनट का मौन धारण किया तथा उन्हे श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया गया।