काउंसलिंग को लेकर सक्षमता पास शिक्षकों को मिला दिशा निर्देश!
///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): बिहार के सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों का Verification कार्य में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को दिशा-निर्देश के संबंध में पटना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने दिशा निर्देश जारी किया है।
उपर्युक्त विषयक बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली-2023 के नियम-4 के परिपेक्ष्य में उन्होंने कहा है कि समक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों का Verification कार्य दिनांक-01.08.2024 से पटना जिला अन्तर्गत DRCC पर निर्धारित है। सभी अभ्यर्थियों को अपने स्तर से निम्नांकित निदेश दिया जाए।
1. ई-शिक्षा कोष मोबाईल एप से माध्यम से प्राप्त SMS एवं स्लॉट तथा तिथि के अनुसार आधार कार्ड एवं रजिस्टर्ड मोबाईल के साथ उपस्थित होगें।
2. टाईम स्लॉट के अनुसार काउंटर पर अभ्यर्थी का नाम खोला जायेगा।
3. शिक्षक अभ्यर्थी अधिकतम तीन दिनों के लिए Office Duty पर माने जायेगे।
4. प्रत्येक विद्यालय में कार्यरत बल के सापेक्ष एक तिहाई शिक्षक अभ्यर्थी ही सत्यापन में आयेगे। तीन दिन पश्चात् दूसरे अभ्यर्थी सत्यापन हेतु आयेगें, ताकि विद्यालय का शैक्षणिक गतिविधि प्रभावित न हो।
5. सत्यापन के लिए निर्धारित टाईम स्लॉट में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थी के लिए सत्यापन समाप्ति की निर्धारित तिथि पश्चात् अलग से तिथि टाईम स्लॉट निर्धारित किया जायेगा। 6. सक्षमता परीक्षा का फॉम भरते समय अभ्यर्थी द्वारा जिन अभिलेखों को जिस क्रम में Upload किया गया है, उसी क्रम में सत्यापन के समय कागजात प्रस्तुत करेंगे, जो निम्नवत हैः-
(i) मूल जाति प्रमाण-पत्र यथा लागू (ii) मूल दिव्यांग प्रमाण-पत्र (iii) मूल आधार कार्ड (iv) नियोजन पत्र (v) मैट्रिक प्रमाण-पत्र (vi) इंटरमिडिएट प्रमाण-पत्र (vi) स्नातक प्रमाण-पत्र (vii) स्नातकोत्तर प्रमाण-पत्र (viii) डी०एल०एड०/वि०एड० प्रमाण-पत्र (ix) दक्षता/BTET/STET/
CTET प्रमाण-पत्र (x) पैन कार्ड उपरोक्त सभी कागजातों का स्व-अभिप्रमाणित प्रति साथ रखना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र, पासपोर्ट साईज का तीन फोटोग्राफ जैसा की सक्षमता परीक्षा में शामिल होने हेतु जमा किया गया था एवं बैंक खाते के नम्बर के साथ cancelled chaque /Passbook की छाया प्रति।
अतः उपरोक्त कागजातो एवं दिशा-निदेश के आलोक में अभ्यर्थीगण को अवगत कराते हुए सत्यापन स्थल पर पहुँचने से संबंधित आवश्यक निदेश देना सुनिश्चित करेंगे।