कृषि विभाग द्वारा पौधा संरक्षण पाठशाला का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार): जिले के तरैया प्रखंड के पचरौड़ पंचायत के आकुचक गांव में सोमवार को कृषि विभाग द्वारा पौध संरक्षण पाठशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने जल जीवन हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर चर्चा करते हुए पौधों को संतुलित और संरक्षित रखने के बारे में बताया। कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे पौधा संरक्षण परामर्श एवं उत्पादन वितरण योजना खरीफ पौध संरक्षण पाठशाला में खरीफ मरुआ के फसल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न योजनाओं एवं अनुदानों के बारे में भी लोगों को बताया गया। मौके पर स्थानीय मुखिया बिनोद सिंह, कृषि समन्वयक राकेश कुमार सिंह, कृषि सलाहकार सुमन कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, आदित्य कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।