खरीफ महाअभियान के तहत खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित!
सारण (बिहार): जिले के तरैया प्रखंड मुख्यालय के बगल में स्थित ई-किसान भवन में सोमवार को कृषि विभाग द्वारा संचालित खरीफ महाअभियान 2024 के अंतर्गत खरीफ क्रर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को उन्नत किस्म से खेती करने के गुर सिखाए गए। इस दौरान जिला उप परियोजना निदेशक शमशेर आलम, बीटीएम अर्चना कुमारी, एटीएम सैयद हुसैन, बीएचओं सुभाष चंद्र, कृषि समन्यवक सह प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी राकेश रंजन ने किसानों को उन्नत किस्म से खेती करने के बारे में बताया तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न तरह के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी ग। मौके पर कृषि समन्वयक सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश रंजन, कृषि समन्यवक प्रमोद कुमार सिंह, महबूब आलम, बिजेंद्र कुमार, किसान सलाहकार चितरंजन पाठक, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार रंजन, हरेंद्र सहनी, सुभाष राय, पैक्स अध्यक्ष कृष्णा सिंह, सुमन सिंह, चंद्रभूषण सिंह, नीरज कुमार, मुकेश सिंह, सुनील राय, सोना लाल राय, हरेंद्र सिंह, कांति देवी, पूर्व बीडीसी नागेंद्र प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे।