परिवार नियोजन को लेकर दलित बस्ती में चौपाल का हुआ आयोजन!
गोपालगंज (बिहार): विकशित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपती की शान कार्यक्रम के अंतर्गत गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड के बढेया दलित बस्ती ग्राम में चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, बढेया डॉ० अरविन्द कुमार के नेतृत्व में हुआ, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की योग्य दंपती के साथ अन्य लोग भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान पिरामल के प्रोग्राम लिड नितेश कुमार तिवारी के द्वारा कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा किया गया, जिसमे माँ एवं बच्चो के स्वास्थ्य को परिवार नियोजन के माध्यम से कैसे स्वस्थ्य रखा जाए, लड़कियों की शादी की उम्र 18 वर्ष , पहला बच्चा 20 के उम्र में, दो बच्चो में तीन साल का अंतर एवं दो बच्चों के बाद स्थाई साधन एवं नए योग्य दम्पत्ति के लिए अस्थायी साधन के इस्तेमाल पर चर्चा की गयी, ताकि मा एवं बच्चो की सेहत ठीक रहे, साथ ही देश में बढ़ती जनसंख्या को कम किया जा सके।
इस दौरान उन्होंने बताया कि सही समय पर परिवार नियोजन साधन अपनाने से मातृ और शिशु मृत्यु तथा कुपोषण के दर मे कमी लाई जा सकती है। कार्यक्रम के अलावा लोगो को बच्चो में डायरिया के संक्रमण से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा ORS एवम zinc का वितरण किया गया एवम बताया गया कि दस्त के दौरान दो माह से छः माह तक के बच्चो को 10mg एवम छः माह से लेकर पांच साल तक के बच्चो को 20mg Zinc 14 दिन तक लगातार देना चाहिए साथ ही हाथ धोने के फायदे और डायरिया से कैसे बचा जाय इस पर भी चर्चा किया गया।
इस मौके पर ANM,AF , छेत्र अंतर्गत सभी आशा कार्यकर्ता, जीविका के सदस्यों सहित भारी संख्या में योग्य दंपति एवं ग्रामीण उपस्थित थे।