पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए स्कूली बच्चों संग शिक्षकों ने किया पौधारोपण!
सारण (बिहार): जिले के तरैया प्रखंड के देवरिया रोड स्थित होली क्रॉस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अपने शिक्षकों के सानिध्य में पौधारोपण किया। पौधा लगाने के लिये छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। इस मौके पर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने और उसे संरक्षित रखने की शपथ भी ली। विद्यालय के निदेशक आशीष कुमार सिंह ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी हो गई है। ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को हम सभी लोग झेल रहे हैं। प्रदूषण के मामले में भी हमारा शहर देश के टॉप प्रदूषित शहरों में आता है। प्राकृतिक अंसुतलन के कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा है। ऐसी स्थिति में हम सभी पौधे लगा कर ही अपनी धरती को हरा-भरा रख सकते हैं। प्राचार्या चंचल कुमारी ने कहा कि पौधे ऑक्सीजन के मुख्य स्रोत है। पौधरोपण कर हम अपने क्षेत्र को हरा-भरा रखने के साथ ऑक्सीजन लेवल ठीक रखने में भी अपनी भूमिका निभा सकते हैं। हमें पौधे लगाने के साथ उसकी देखभाल भी करनी चाहिये, जिससे वह पौधा जीवित रहे और हमें प्राणवायु देता रहे। मौके पर मौके पर विद्यालय के निदेशक आशीष कुमार सिंह, प्राचार्या चंचल कुमारी, शिक्षक बजरंग कुमार सिंह, संजीत गुप्ता, विजय सिंह, रंजन प्रसाद, संचित देवी समेत विद्यालय के अन्य छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।