पत्नी से हुआ विवाद तो सास ने दामाद को बचाया!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में पत्नी से विवाद होने के बाद पति ने खा लिया जहर, सास की तत्परता ने दामाद की बचाई जान, हर दामाद को मिले ऐसी सास।
इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि कदवा थाना क्षेत्र के सहेली गांव निवासी मोहम्मद तसलीम का अपनी पत्नी लूसी खातून के साथ किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद काफी बढ़ गया और इसी गुस्से में आकर मोहम्मद तसलीम ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जहर खाने के बाद युवक की हालत काफी बिगड़ गई। इस दौरान युवक की पत्नी के द्वारा अपनी मां नुसरी खातून को इस घटना के बारे में जानकारी दी। जानकारी मिलते ही युवक कि सास तुरंत दामाद के पास पहुंची। जहां सास के द्वारा दामाद को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया। सास के द्वारा दामाद को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जहां इलाज के बाद युवक की जान बचा ली गई। सास की तत्परता के कारण दामाद की जान बच गई। फिलहाल दामाद की देखरेख सास के द्वारा सदर अस्पताल में किया जा रहा है।