एबीवीपी द्वारा स्थापना दिवस के मौके पर लगा रक्तदान शिवर, 25 लोगों ने किया रक्तदान!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन!
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 76 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। स्थापना दिवस के मौके पर नगर कार्यालय में झंडा फहराया गया। इसके पश्चात सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से 25 लोगों ने अपना रक्तदान किया। जिसमें पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने भी बढ़-कर कर भाग लिया और उन्होंने भी रक्तदान किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार पांडे ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों का संगठन है। इसका नारा ज्ञान शील और एकता है। संघ के क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि यह संगठन छात्रों के लिए है। छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्र छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद के अनुसार छात्रशक्ति ही राष्ट्र शक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है।