शीतलपुर में सांसद सिग्रीवाल का हुआ गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड के शीतलपुर पंचायत में महाराजगंज के नवनिर्वाचित सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का हुआ भव्य स्वागत। शीतलपुर की मुखिया पुष्पा देवी की अध्यक्षता में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में सर्वप्रथम दर्जनों जन प्रतिनियो ने गर्मजोशी के साथ सांसद का स्वागत किया व अंगवस्त्र से उन्हें सम्मानित किया। वहीं इसी कार्यक्रम में श्री सिंह ने भी सैकड़ो जनप्रतिंधियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में श्री सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गैर काग्रेंस सरकार बनाने में एनडीए सफल रही। इसका कारण है कि पूरे भारत में सड़कों का जाल इस सरकार के द्वारा बिछाया गया है। इसके पूर्व बिहार की जनता लालटेन युग में जीती थी। अब गांव हो या शहर हर जगह बिजली उपलब्ध है। कदम से कदम मिलाकर चलने से विकास की गति तेज होती है। 2014 के पहले विकास कहा हुआ था? विपक्षियों को थोड़ी भी समझदारी नही है। सांसद ने कहा कि प्रत्येक रविवार के दिन जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्या से मुखातिब होता हूं।
इसी क्रम में जदयू नेता निरंजन सिंह ने स्वर्गीय सुनिल पांडे के नाम पर एक पुस्तकालय खोलने की मांग रखी। इस पर उन्होंने पुस्तकालय का निर्माण कार्य जल्द कराने का आश्वासन दिया। वहीं उन्होंने कार्यक्रम के बाद और चुनाव जीतने के बाद शीतलपुर में स्थित ब्रह्म बाबा के पास आकर माथा टेका।
उक्त मौके पर हेम नारायण सिंह, मुखिया राजेश पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश पांडेय, सरपंच श्रीनिवास पांडेय, राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह, प्रो मुन्ना शर्मा, पूर्व मुखिया कमलेश द्विवेदी, मकेश्वर सिंह, छोटू सिंह, धर्मेंद्र सिंह समाज, इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे।